अब सियालदह स्टेशन पर वाहन चालकों की नहीं चलेगी मनमानी

सियालदह मंडल के डीआरएम राजीव सक्सेना का कहना है कि सियालदह कोलकाता के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है.

By GANESH MAHTO | September 13, 2025 2:08 AM

अलग-अलग वाहनों के तय होंगे पिकअप व ड्रॉप प्वाइंट कोलकाता. सियालदह स्टेशन परिसर में अब अपनी कार के साथ लंबे समय तक रहना संभव नहीं होगा. चाहे वह निजी कार हो या टैक्सी, एप कैब, अब पूर्व रेलवे ने सियालदह स्टेशन परिसर में सभी वाहनों के लिए प्रवेश और निकास मार्ग निर्धारित करने की योजना बनायी है. सियालदह मंडल के डीआरएम राजीव सक्सेना का कहना है कि सियालदह कोलकाता के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है. यहां से प्रतिदिन लाखों लोग यात्रा करते हैं. स्टेशन परिसर में भीड़-भाड़ से बचने व यातायात को सुचारू रखने के लिए नयी योजनाएं बनायी जा रही हैं. सियालदह स्टेशन परिसर में वाहनों की आवाजाही के लिए चार लेन की सड़क बनायी जायेगी. यह भी तय होगा कि कौन-सा वाहन किस लेन का उपयोग करेगा. स्टेशन के प्लेटफॉर्म के सबसे पास जाने वाले लेन में केवल ऑटो और रिक्शा के प्रवेश और निकास की अनुमति होगी. इसके बाद वाली सड़क पीली टैक्सियों या प्रीपेड टैक्सियों के लिए होगी. हालांकि किसी भी वाहन को अपने लेन में ज्यादा देर तक रुकने की अनुमति नहीं होगी. ड्राइवर उस लेन का इस्तेमाल सिर्फ यात्रियों को चढ़ाने और उतारने के लिए कर सकेंगे. इसके बाद एक लेन एप कैब और बाइक के लिए होगा. इसके अलावा, यात्री निजी कारों के साथ भी उस लेन का इस्तेमाल कर सकेंगे. आखिरी लेन पार्किंग के लिए आवंटित होगा. उस लेन का इस्तेमाल वीआइपी यात्रा के लिए भी किया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है