कलकत्ता हाइकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे सुजय पॉल

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कलकत्ता हाइकोर्ट के जस्टिस सुजय पॉल को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | January 13, 2026 2:31 AM

संवाददाता, कोलकाता

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कलकत्ता हाइकोर्ट के जस्टिस सुजय पॉल को मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है. नौ जनवरी 2026 को हुई कॉलेजियम की बैठक में इस प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जारी एक बयान में इस सिफारिश की पुष्टि की. वर्तमान में जस्टिस सुजय पॉल कलकत्ता हाइकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं और सितंबर 2025 से यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, जस्टिस सुजय पॉल जुलाई 2025 में तेलंगाना हाइकोर्ट से स्थानांतरण के बाद कलकत्ता हाइकोर्ट पहुंचे थे. कॉलेजियम की यह सिफारिश उनके कार्यवाहक पद को स्थायी नेतृत्व में बदलने का मार्ग प्रशस्त करती है.

जस्टिस सुजय पॉल का न्यायिक करियर मध्य प्रदेश हाइकोर्ट से शुरू हुआ. उन्होंने वर्ष 1990 में मध्य प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में नामांकन कराया. वकालत के दौरान उन्होंने सिविल, संवैधानिक, औद्योगिक और सेवा कानून से जुड़े मामलों में विभिन्न अदालतों में पैरवी की. उन्हें 27 मई 2011 को जबलपुर स्थित मध्य प्रदेश हाइकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया और 14 अप्रैल 2014 को वह स्थायी न्यायाधीश बने. जस्टिस पॉल को देश के विभिन्न हाइकोर्ट में कार्य करने का व्यापक प्रशासनिक अनुभव प्राप्त है.

वर्ष 2024 में व्यक्तिगत अनुरोध पर उनका स्थानांतरण मध्य प्रदेश हाइकोर्ट से तेलंगाना हाइकोर्ट किया गया, जहां उन्होंने 26 मार्च 2024 को न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. तेलंगाना हाइकोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जनवरी 2025 में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली. इसके बाद जुलाई 2025 में उनका स्थानांतरण कलकत्ता हाइकोर्ट किया गया, जहां वह सितंबर 2025 से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है