सुब्रत ने बनाया मतुआ समुदाय का तीसरा संगठन
हर साल की तरह इस बार भी ठाकुरनगर में रास उत्सव के मौके पर मंगलवार को राजनीतिक हलचल देखने को मिली.
शुभेंदु अधिकारी और असीम सरकार बने सलाहकार
प्रतिनिधि, बनगांव.
हर साल की तरह इस बार भी ठाकुरनगर में रास उत्सव के मौके पर मंगलवार को राजनीतिक हलचल देखने को मिली. गाइघाटा से भाजपा विधायक और केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के बड़े भाई सुब्रत ठाकुर ने ठाकुरनगर ठाकुरबाड़ी में मतुआ समुदाय का तीसरा संगठन बना दिया.
पहले से ही एक ही पंजीकरण संख्या पर दो संगठन सक्रिय हैं. एक का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस सांसद ममता बाला ठाकुर कर रही हैं, जबकि दूसरा संगठन केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर के अधीन है. अब सुब्रत ठाकुर ने तीसरा संगठन ‘अखिल भारतीय मतुआ महासंघ समिति’ के नाम से गठित किया है. इस नये संगठन के मुख्य सलाहकारों में राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, विधायक असीम सरकार, अशोक कीर्तनिया, स्वपन मजूमदार और भाजपा के कई अन्य विधायक शामिल हैं.
सुब्रत ठाकुर ने कहा, “तीसरे संगठन का गठन समय की मांग को देखते हुए किया गया है. मेरा अपने भाई शांतनु ठाकुर से कोई मतभेद नहीं है.” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा, “कोई भी संगठन बना सकता है, लेकिन उसे चलाना महत्वपूर्ण है.” वहीं उनके पिता मंजुल कृष्ण ठाकुर ने कहा, “परिवार बढ़ने पर संगठन भी बढ़ सकता है. मेरे लिए दोनों बेटे समान हैं, मैं दोनों के साथ हूं.” भाजपा विधायक असीम सरकार ने दावा किया कि ठाकुरबाड़ी में सिर्फ एक ही मतुआ महासंघ है, हमारे बीच कोई फूट नहीं है.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
