सांकराइल : छात्र ने हुगली नदी में लगायी छलांग
सांकराइल थाना क्षेत्र के राजगंज इलाके में त्रिकोणीय रिश्ते के तनाव के कारण रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के एक छात्र द्वारा हुगली नदी में छलांग लगाने का मामला सामने आया है.
हावड़ा. सांकराइल थाना क्षेत्र के राजगंज इलाके में त्रिकोणीय रिश्ते के तनाव के कारण रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के एक छात्र द्वारा हुगली नदी में छलांग लगाने का मामला सामने आया है. छात्र का नाम संदीप मलिक (21) है. गुरुवार देर शाम तक गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश जारी थी, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था. जानकारी के अनुसार, संदीप मलिक डोमजूर का रहने वाला और रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के ड्रामा विभाग का तीसरे वर्ष का छात्र है. ड्रामा के अलावा उसकी रुचि पेंटिंग और नृत्य में भी थी. करीब छह महीने पहले वह सांकराइल स्थित एक डांस स्कूल में नृत्य सीखने पहुंचा, जहां उसकी दोस्ती एक युवक से हुई. दोनों में घनिष्ठ संबंध बन गये. बताया जाता है कि हाल के दिनों में उसी डांस स्कूल में नृत्य सीखने वाली एक युवती से उसके दोस्त की नजदीकियां बढ़ने लगीं. यह रिश्ता संदीप को स्वीकार नहीं था. संदीप भी कथित रूप से उसी युवती को पसंद करता था, लेकिन उसने कभी अपने भाव व्यक्त नहीं किये. इसे लेकर वह मानसिक रूप से तनाव में रहने लगा. बुधवार को संदीप ने अपने एक दोस्त को मोबाइल फोन पर वॉइस मैसेज भेजकर अपनी पीड़ा व्यक्त की और इसके बाद हुगली नदी के किनारे पहुंचकर छलांग लगा दी. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. गोताखोर देर रात तक नदी में उसकी तलाश कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
