बारुईपुर में दुर्गा पूजा पर सख्त सुरक्षा इंतजाम

पंडालों के पास रात में त्रिस्तरीय सुरक्षा, बाइक वैन और मोबाइल टीमें करेंगी गश्त

By SANDIP TIWARI | September 12, 2025 12:29 AM

पंडालों के पास रात में त्रिस्तरीय सुरक्षा, बाइक वैन और मोबाइल टीमें करेंगी गश्त पुलिस की विशेष योजना तैयार कोलकाता. दुर्गा पूजा को लेकर बारुईपुर थाने ने इस बार सुरक्षा और आपात प्रबंधन के लिए कड़े इंतजाम करने का निर्णय लिया है. थाना प्रभारी (आइसी) सौम्यजीत राय ने बताया कि रात में पंडालों के पास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस, थाना पुलिस की मोबाइल वैन, विशेष पुलिस टीम और पर्याप्त संख्या में सिविक वॉलंटियर तैनात रहेंगे. भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नजर रखने के लिए पुलिस की बाइक टीम लगातार गश्त करेगी. इस संबंध में बारुईपुर थाने में एक विशेष बैठक आयोजित की गयी. इसमें विधायक विभाष सरदार, बारुईपुर नगरपालिका के चेयरमैन शक्ति राय चौधरी, वाइस चेयरमैन गौतम दास, थाना प्रभारी सौम्यजीत राय सहित बिजली और अग्निशमन विभाग के अधिकारी शामिल हुए. बैठक में 270 से अधिक पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि हर पंडाल में पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवक (वॉलंटियर) मौजूद रहें और उनकी पहचान के लिए गले में पहचान पत्र अनिवार्य होगा. सुरक्षा कारणों से प्रत्येक पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाना जरूरी है. मूर्ति स्थल पर कम से कम तीन से चार कैमरे लगाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा, अग्निशामक यंत्र, रेत और पानी की पर्याप्त व्यवस्था हर पंडाल में करना होगा, ताकि आग जैसी आपात स्थिति से निबटा जा सके. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंडालों के प्रवेश और निकास मार्ग चौड़े रखने और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग प्रवेश व्यवस्था तथा बैठने की जगह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. पुलिस प्रशासन का कहना है कि इन सख्त और व्यवस्थित इंतजामों के कारण श्रद्धालु बिना किसी भय और असुविधा के दुर्गा पूजा का आनंद ले सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है