बेलगछिया डंपिंग ग्राउंड पर हुए भू-धंसान के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार : कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने बेलगछिया डंपिंग ग्राउंड पर हुए भू-धंसान को लेकर राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | March 26, 2025 2:16 AM

संवाददाता, हावड़ा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने बेलगछिया डंपिंग ग्राउंड पर हुए भू-धंसान को लेकर राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. श्री सरकार मंगलवार को यहां पहुंचे थे. हालांकि सुरक्षा कारणों की वजह से पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया.

उन्होंने कहा कि इस धंसान के कारण कई लोग बेघर हो गये हैं. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए तुरंत कदम उठाये जाने चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने विशेषज्ञों द्वारा दी गयी उन पूर्व चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया, जिसमें कहा गया था कि बेलगछिया में अनियोजित कचरा फेंकने के कारण ऐसा संकट उत्पन्न हो सकता है. कांग्रेस नेता ने यह भी पूछा कि वहां फेंके गये कचरे से जैविक खाद बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग क्यों नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है