profilePicture

मदरसा शिक्षक के बैग नहीं देने पर चाकू से करने लगा हमला

एक मदरसे में घुसकर चार लोगों पर चाकू से हमला करने वाले इंजीनियर हुमायूं कबीर को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 30, 2025 1:15 AM
an image

आरोपी हुमायूं को कोर्ट ने तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

प्रतिनिधि, बनगांव.

पूर्व बर्दवान के मेमारी में अपने माता-पिता की हत्या करने के बाद उत्तर 24 परगना के बनगांव थाना क्षेत्र स्थित एक मदरसे में घुसकर चार लोगों पर चाकू से हमला करने वाले इंजीनियर हुमायूं कबीर को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि मेमारी की घटना के बाद हुमायूं ट्रेन और बस से बनगांव पहुंचा था. यहां आने के बाद वह लोगों से बांग्लादेश सीमा के बारे में पूछ रहा था. इसके बाद वह बनगांव थाना क्षेत्र के मतिगंज इलाके में एक मदरसे में पहुंचा और वहां लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. मदरसे में हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हुमायूं लोगों पर चाकू से हमला करते दिख रहा है. बनगांव पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हुमायूं ने ऐसा क्यों किया, लेकिन प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसने मदरसे के शिक्षक से एक बैग मांगा था और उसके बाद ही चाकू से हमला किया. पुलिस का कहना है कि पूछताछ जारी है और जल्द ही सब कुछ साफ हो जायेगा.

इधर, मदरसे में चाकू से हमला कर चार लोगों को घायल करने की घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी हुमायूं की पिटाई कर दी थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गयी, लेकिन इलाके के लोग उसे उन्हें सौंपने की मांग करते हुए थाने पहुंच गये और तोड़फोड़ व हमला किया. इस दौरान काफी देर तक हंगामा चला. पुलिस को भीड़ हटाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने थाने में तोड़फोड़ और हंगामे के आरोप में बुधवार रात 10 लोगों को गिरफ्तार किया. इन सभी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.

यह भी जानकारी मिली है कि मेमारी की घटना के बाद आरोपी बांग्लादेश के रास्ते म्यांमार भागने के फिराक में था. हुमायूं ने जादवपुर से बीटेक किया था. चार साल पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन फिर तलाक हो गया था. बताया जा रहा है कि तभी से वह मानसिक रूप से बीमार था. वह दिल्ली में एक गैर-सरकारी संस्था में काम करता था, लेकिन करीब पांच महीने पहले दिल्ली से लापता हो गया था. बाद में वह हिमाचल में मिला था और उसके परिजन उसे मेमारी स्थित घर ले आये थे. बुधवार को उसने अपने पिता मुस्तफिजुर रहमान और मां मुमताज परवीन की हत्या कर दी थी, जिसके बाद वह बनगांव पहुंचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version