11वीं और 12वीं के लिए एसएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा आज
परीक्षा में 2,45,500 उम्मीदवार होंगे शामिल
परीक्षा में 2,45,500 उम्मीदवार होंगे शामिल कोलकाता. पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) ने 9वीं-10वीं के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सात सितंबर को परीक्षा ली थी. अब एसएससी रविवार को 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए शिक्षक की नियुक्ति परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में 2,45,500 उम्मीदवार शामिल होंगे. परीक्षा 478 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. उम्मीदवारों को सरकार की ओर से जारी कोई पहचान पत्र और उसकी प्रति साथ लानी होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में केवल पारदर्शी पानी की बोतल के साथ ही प्रवेश दिया जायेगा. सभी दस्तावेज़ पारदर्शी फाइलों या फोल्डरों में रखे होने चाहिए. ताकि संदेह की कोई गुंजाइश न रहे. परीक्षा को लेकर अयोग्य उम्मीदवारों की किसी भी तरह की गलतफहमी दूर करने के लिए या सुनिश्चित करने के लिए एसएससी ने आदेश दिया है कि पिछले रविवार के बाद भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सूची उपलब्ध करायी गयी है. इसके अलावा, अगर कोई परीक्षार्थी अपने बैग में फोन या कोई कीमती सामान ले जा रहा है, तो उसे उसे परीक्षा केंद्र के बाहर रखना होगा. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के सुरक्षा अधिकारी से बात करके अपना बैग किसी विशेष स्थान पर रखने के लिए टोकन प्राप्त कर सकते हैं. 11वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए अयोग्य परीक्षार्थियों की सूची भी परीक्षा केंद्र के बाहर चस्पा कर दी गयी है, ताकि किसी भी तरह की समस्या न हो. पिछले रविवार की तुलना में आयोग कल, यानि कि रविवार को ज्यादा विषयों की परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है. कुल 36 विषयों की परीक्षाएं आयोजित करेगा. हालांकि परीक्षार्थियों की संख्या पिछले रविवार की तुलना में कम है, लेकिन एसएससी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता. पिछले रविवार की तुलना में, दूसरे राज्यों से आने वाले उम्मीदवारों की संख्या अपेक्षाकृत कम होगी. उम्मीदवार ओएमआर की कार्बन कॉपी परीक्षा के बाद साथ ले जा सकते हैं. परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. उम्मीदवारों को सुबह 10 बजे तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा. स्कूल सेवा आयोग ने इसकी घोषणा व नियम पहले ही जारी कर दिये हैं. 19 तक प्रश्नों के उत्तर अपलोड करेगा एसएससी कोलकाता. राज्य में कक्षा नौ और 10 के लिए शिक्षकों की नियुक्ति के वास्ते स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) की ओर से सात सितंबर को परीक्षा आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा के दो सप्ताह के अंदर ही आयोग प्रश्नों का उत्तर-पत्र अपलोड किया जायेगा. 19 सितंबर तक एसएससी प्रश्नों के उत्तर (आंसर-की) अपलोड कर देगा. इसके बाद पांच दिनों तक अभ्यर्थियों की राय ली जायेगी. इस दौरान अभ्यर्थी उत्तर-पत्र को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज करा पायेंगे. उम्मीदवारों से विभिन्न उत्तर-पत्र पर राय प्राप्त करने के बाद, एसएससी उन्हें विशेषज्ञों के पास भेजेगा और इसकी समीक्षा की जायेगी. समीक्षा के बाद एसएससी द्वारा फाइनल उत्तर-पत्र अपलोड किया जायेगा और फिर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित परीक्षा की मेरिट सूची प्रकाशित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
