एसएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा आज, ओएमआर शीट की कॉपी घर ले जा सकेंगे अभ्यर्थी

प्रत्येक प्रश्न पत्र में विशिष्ट पहचान सुरक्षा विशेषताएं शामिल रहेंगी. जिससे प्रत्येक अभ्यर्थी की पहचान की जा सकेगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में निगरानी कक्ष में अलर्ट के माध्यम से तुरंत पता चल जायेगा. संबंधित अभ्यर्थी की पहचान की जायेगी और उचित कदम उठाये जायेंगे.

By GANESH MAHTO | September 7, 2025 12:45 AM

कोलकाता. पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) कक्षा नौ और 10 के लिए शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा रविवार को आयोजित करेगा. 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा 14 सितंबर को होगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही एसएससी परीक्षा के नियम पहले से इस बार काफी सख्त होंगे. ओएमआर शीट को लेकर भी नये नियम लागू किये गये हैं. इस बार, अभ्यर्थी ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी अपने साथ ले जा सकेंगे. अगर ओएमआर पर उत्तरों के अलावा कोई और टिप्पणी या चित्र बना हुआ पाया गया, तो अभ्यर्थी की परीक्षा रद्द हो सकती है. अगर किसी को एडमिट कार्ड में कोई समस्या है, तो उसे अपना आधार कार्ड साथ रखना होगा. यह जानकारी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) के चेयरमैन सिद्धार्थ मजूमदार ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि एसएससी परीक्षा की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बहाल करने के लिए कई कड़े इंतजाम किये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य हैं. इन परीक्षा केंद्रों की निगरानी डिप्टी मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी करेंगे और राज्य सचिवालय नबान्न ने इस संबंध में प्रत्येक जिले में दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिये हैं. लगभग नौ साल बाद, स्कूल सेवा आयोग नियुक्ति परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. पिछली परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक होने जैसे गंभीर आरोपों के बाद, इस बार आयोग ने प्रश्नपत्र लीक होने से रोकने के लिए प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. श्री मजूमदार ने बताया कि परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच या ब्लूटूथ डिवाइस लेकर प्रवेश करना पूर्णतः वर्जित है. परीक्षकों और पर्यवेक्षकों पर भी विशेष निगरानी रखी जायेगी, ताकि उनके माध्यम से कोई गड़बड़ी न हो. सुरक्षा कारणों से अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे तक उपस्थित होने को कहा गया है. यह व्यवस्था इसलिए की गयी है क्योंकि प्रत्येक अभ्यर्थी की जांच और कक्ष में प्रवेश में समय लगेगा. इस वर्ष, ओएमआर शीट दो भागों में विभाजित होगी. मूल प्रति और कार्बन कॉपी. परीक्षार्थी मूल प्रति जमा करेंगे और कार्बन कॉपी घर ले जा सकेंगे, इससे परिणाम घोषित होने के बाद किसी भी विवाद की स्थिति में उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की आसानी से जांच करने में मदद मिलेगी. एसएससी की ओर से एडमिट कार्ड में बारकोड स्कैनर लगाया गया है, इसे देखकर एडमिट कार्ड असली है या नहीं, यह समझने में आसानी होगी. अगर एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी हो, तो अपने पहचान पत्र की जेरॉक्स कॉपी अपने पास रखने के लिए कहा गया है, जिससे परीक्षा रद्द नहीं होगी. उम्मीदवारों को एक पारदर्शी पानी की बोतल, घड़ी और फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा. परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक परीक्षार्थी को पेन उपलब्ध कराये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है