कोलकाता में नेपाली वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने परिजनों से बात कर ली राहत की सांस

जब सरकारी विरोधी हिंसक प्रदर्शनों से प्रभावित उनके देश में संचार लाइनें फिर से खोल दी गयीं और इंटरनेट व सोशल नेटवर्किंग साइटों पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया गया है

By SANDIP TIWARI | September 12, 2025 12:41 AM

कोलकाता. कोलकाता में नेपाल के महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने गुरुवार को उस समय राहत की सांस ली, जब सरकारी विरोधी हिंसक प्रदर्शनों से प्रभावित उनके देश में संचार लाइनें फिर से खोल दी गयीं और इंटरनेट व सोशल नेटवर्किंग साइटों पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया गया है, जिससे उन्हें अपने परिजनों से फिर से संपर्क करने में मदद मिली. कोलकाता के अलीपुर क्षेत्र में नेशनल लाइब्रेरी एवेन्यू स्थित महावाणिज्य दूतावास कार्यालय में तैनात सात नेपाली अधिकारियों ने उम्मीद जतायी कि उनके देश में हालात अगले कुछ दिनों में सामान्य हो जायेंगे. नेपाली महावाणिज्य दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा : नेपाल में अपने परिवार के सदस्यों से बात कर हमें बड़ी राहत मिली है. वे सभी सुरक्षित हैं. प्रदर्शनकारियों ने केवल भ्रष्ट नेताओं को निशाना बनाया. उन्होंने कहा : हम जबरदस्त तनाव में थे. संचार लाइनें बंद होने के कारण हम अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पा रहे थे. अब जबकि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, तो हम उनसे बात कर सकते हैं या उन्हें मैसेज भेज सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है