दमदम एयरपोर्ट पर खास चौकसी याित्रयों की सुरक्षा बढ़ायी गयी

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष को देखते हुए दमदम के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर हाइ अलर्ट जारी किया गया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 10, 2025 1:20 AM

संवाददाता, कोलकाता

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष को देखते हुए दमदम के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर हाइ अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, सीआइएसएफ कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गयी हैं. जो जवान छुट्टी पर थे, उन्हें भी काम पर लौटने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि युद्ध की स्थिति को देखते हुए देशभर में हवाईअड्डों को हाइ अलर्ट पर रखा गया है. एयरपोर्ट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये हैं.

दमदम हवाईअड्डे पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यूरिटी के डीसी ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये आला अधिकारियों से बात कर कई निर्देश दिये. हवाईअड्डे की सुरक्षा में तैनात सीआइएसएफ कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. गुरुवार को भी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सीआइएसएफ के डीआइजी ने हवाईअड्डे के निदेशक व विभिन्न एयरलाइंस के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बीच, हवाईअड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. एयरपोर्ट परिसर में अराइवल व डिपारचर में किसी भी वाहन को रुकने की अनुमति नहीं दी जा रही है. केंद्र सरकार ने सभी एयरपोर्ट को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. यात्रियों को उड़ान के समय से तीन घंटे पहले हवाईअड्डे पर आने को कहा गया है. उड़ान के डेढ़ घंटे पहले ही गेट को बंद कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है