मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास की विशेष तैयारी
40 हजार मेहमानों के लिए शाही बिरयानी, आज दोपहर 12 बजे होगा मुख्य समारोह
40 हजार मेहमानों के लिए शाही बिरयानी, आज दोपहर 12 बजे होगा मुख्य समारोह 20,000 स्थानीय लोगों के लिए भी तैयार की जा रही है बिरयानी मस्जिद निर्माण घोषणा के बाद से इलाके में इस पहल को लेकर राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर विवाद भी शुरू हो गया है कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा स्थित मरादिघी इलाके में पहले से घोषित बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करेंगे. शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. मस्जिद निर्माण घोषणा के बाद से इलाके में इस पहल को लेकर राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर विवाद भी शुरू हो गया है. शिलान्यास कार्यक्रम के लिए बड़े स्तर पर इंतजाम किये गये हैं. आयोजकों ने मुर्शिदाबाद की सात कैटरिंग कंपनियों को भोजन तैयार करने का ऑर्डर दिया है, जो 40,000 मेहमानों के लिए शाही बिरयानी बनायेंगी. इसके अलावा 20,000 स्थानीय लोगों के लिए भी बिरयानी तैयार की जा रही है. केवल कैटरिंग पर ही लगभग 30 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. कार्यक्रम स्थल पर 150 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा विशाल मंच बनाया जा रहा है, जिसमें लगभग 400 मेहमानों के बैठने की व्यवस्था होगी. हुमायूं कबीर के एक करीबी के अनुसार, मंच निर्माण पर करीब 10 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं. आयोजकों का दावा है कि मंच, कैटरिंग और अन्य प्रबंधों को मिलाकर कुल खर्च 60-70 लाख रुपये तक पहुंच सकता है. कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए हुमायूं कबीर और उनके ट्रस्ट के करीब 1,030 वॉलंटियर पहले ही नियुक्त किये गये हैं. इनके साथ शुक्रवार से दो हजार अतिरिक्त स्वयंसेवक भी जुड़ गये हैं. इनकी मुख्य जिम्मेदारी भीड़ प्रबंधन और कार्यक्रम स्थल के पास नेशनल हाइवे-12 के ट्रैफिक को नियंत्रित करना होगी. जिला प्रशासन ने भी कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया है. हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को 25 बीघा में फैले मैदान में लगभग तीन लाख लोगों के जुटने की संभावना है. कार्यक्रम में न सिर्फ राज्य के विभिन्न हिस्सों से, बल्कि देश के अलग-अलग इलाकों और विदेशों से भी इस्लामिक धार्मिक नेताओं के पहुंचने की बात कही जा रही है. शिलान्यास समारोह का कार्यक्रम सुबह आठ बजे: विशेष मेहमानों का आगमन शुरू होगा. सऊदी अरब से आये दो इस्लामिक धार्मिक नेता कोलकाता एयरपोर्ट से विशेष काफिले द्वारा सभा स्थल तक पहुंचेंगे. सुबह 10 बजे: मंच से कुरान की तिलावत शुरू. दोपहर 12 बजे: शिलान्यास का मुख्य समारोह आरंभ होगा. दोपहर दो बजे: मुख्य समारोह समाप्त, होगा रिफ्रेशमेंट कार्यक्रम. अपराह्न चार बजे तक: सभा स्थल पूरी तरह खाली कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
