एसआइआर अधिसूचना जारी होते ही नये सिस्टम से काम करेगा सीईओ कार्यालय
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) का कार्यालय राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद राज्य में द्वि-स्तरीय दैनिक चुनाव प्रशासन प्रणाली लागू करेगा.
कोलकाता.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) का कार्यालय राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद राज्य में द्वि-स्तरीय दैनिक चुनाव प्रशासन प्रणाली लागू करेगा. अधिसूचना जारी होने के बाद, अतिरिक्त सीईओ स्तर का एक अधिकारी जिलाधिकारियों, जो जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं, के साथ दैनिक बातचीत करेगा और संबंधित जिलों में पुनरीक्षण प्रक्रिया की दैनिक प्रगति की समीक्षा करेगा. इसी तरह, संयुक्त सीईओ स्तर के कुछ अधिकारी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) के साथ बातचीत करेंगे और ईआरओ के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में पुनरीक्षण प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा करेंगे.चुनाव आयोग ने राज्य की मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) लागू होने पर प्रत्येक जिले में एक विशेष हेल्प डेस्क बनाने का आदेश दिया है. इस विशेष प्रक्रिया से संबंधित मतदाताओं के सभी प्रश्नों का उत्तर इस हेल्प डेस्क पर दिया जा सकेगा. बताया जा रहा है कि जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया है. दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय बैठक के बाद यह माना जा रहा है कि बंगाल समेत पूरे देश में एसआइआर को किसी भी समय लागू किया जा सकता है. एसआइआर लागू होने के बाद, हर जिले में एक हेल्प डेस्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. प्रत्येक जिले के निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से शुरू होकर, ईआरओ या एसडीओ, ईआरओ या बीडीओ के कार्यालय में एक हेल्प डेस्क स्थापित किया जायेगा. जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर भी हेल्प डेस्क स्थापित करने का निर्णय लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
