हुगली में अवैध पटाखों के खिलाफ विशेष अभियान, कई गिरफ्तार

ज़िले के हरिपाल थाना अंतर्गत सहदेव ग्राम पंचायत के मशाइमोर मालपाड़ा इलाके में गुरुवार शाम हरिपाल थाना पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया.

By SUBODH KUMAR SINGH | October 18, 2025 12:55 AM

हरिपाल थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पटाखे जब्त

प्रतिनिधि, हुगली.

ज़िले के हरिपाल थाना अंतर्गत सहदेव ग्राम पंचायत के मशाइमोर मालपाड़ा इलाके में गुरुवार शाम हरिपाल थाना पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया. ओसी हरिपाल अरूप मंडल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कई प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये, जिनमें तेज आवाज वाले पटाखे भी शामिल हैं. पुलिस ने मौके से दीपंकर हाइत (नारायणपुर बाहिरखंड, हरिपाल), गोपाल उरांव (जमाईबाती ब्राह्मणपाड़ा, हरिपाल) और सत्यम हाजरा (पलतागढ़, सिंगुर) को गिरफ्तार किया. इनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किये गये, जिन्हें स्थानीय स्तर पर बेचने की तैयारी की जा रही थी.

जिले में अवैध पटाखों पर लगातार कार्रवाई : हुगली ग्रामीण पुलिस के एएसपी कल्याण सरकार और डीएसपी अग्निश्वर चौधरी ने बताया कि दुर्गा पूजा के समय से ही जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमनाशीष सेन के निर्देश पर अभियान लगातार जारी है. 8 अक्तूबर को 515 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये गये और 4 लोग गिरफ्तार हुए थे, जबकि सितंबर में 2,680 किलो पटाखे जब्त हुए और 5 लोग गिरफ्तार हुए. अब तक कुल 3,840 किलो पटाखे जब्त किये जा चुके हैं और 12 लोग गिरफ्तार हैं. जब्त पटाखों में ‘चॉकलेट बम’, ‘गाछ बम’ समेत तेज आवाज वाले कई प्रकार शामिल हैं.

दादपुर और धनियाखाली थानों की संयुक्त कार्रवाई : डीएसपी (डीएंडटी) प्रियब्रत बख्शी ने बताया कि दीपावली से पहले अवैध पटाखों के खिलाफ दादपुर और धनियाखाली थानों ने संयुक्त अभियान चलाया. 13, 14 और 17 अक्तूबर को दादपुर थाना क्षेत्र के हारिट तथा धनियाखाली थाना क्षेत्र के मिर्जानगर और दशघरा इलाकों में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे और निर्माण सामग्री जब्त की. अभियान का नेतृत्व दादपुर थाना प्रभारी मुंशी हमीदुर रहमान और धनियाखाली थाना प्रभारी गौरांग कुमार दे ने किया.

पुलिस ने आम नागरिकों को चेतावनी दी कि अवैध या प्रतिबंधित पटाखे न खरीदें और न ही उनका उपयोग करें. प्रशासन ने कहा कि कानून उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस कदम का क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया और कहा कि इससे दीपावली के दौरान इलाके में शांति और सुरक्षा बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है