संपत्ति विवाद में बेटे ने कर दी पिता की हत्या
पांडुआ के सातघरिया इलाके में गुरुवार शाम एक वृद्ध शेख बशीर (64) की उनके छोटे बेटे शेख मोहसिन के हाथों हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी.
हुगली. पांडुआ के सातघरिया इलाके में गुरुवार शाम एक वृद्ध शेख बशीर (64) की उनके छोटे बेटे शेख मोहसिन के हाथों हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू की है. पुलिस और परिवार के अनुसार, शेख बशीर मानसिक रूप से अस्वस्थ पत्नी के साथ रहते थे. उनके बड़े बेटे का कुछ समय पहले ही निधन हो चुका है. सातघरिया में उनका एक और मकान है, जहां बड़ी बहू फरीदा बीबी अपने दो बेटों के साथ रहती हैं. रोजाना की तरह गुरुवार की शाम भी फरीदा बीबी किचन में खाना बना रही थीं. इसी दौरान शेख मोहसिन अचानक घर लौटा और संपत्ति को लेकर पिता से विवाद करने लगा. विवाद बढ़ते ही उसने गुस्से में पांच लीटर वाले गैस सिलिंडर से अपने पिता के सिर पर हमला कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही शेख बशीर गिर पड़े और उनके नाक-कान से खून बहने लगा. फरीदा बीबी ने बताया कि वह तुरंत बाहर आयीं तो देखा कि ससुर लहूलुहान पड़े हैं और मोहसिन भाग गया. पुलिस ने घायल वृद्ध को पांडुआ ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आरोपी मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयुक्त गैस सिलिंडर बरामद किया गया है. परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
