जान बूझकर देश के सामाजिक माहौल को बनाया जा रहा है जहरीला : अभिषेक बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने देश के मौजूदा हालात को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोला है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 27, 2025 1:23 AM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने देश के मौजूदा हालात को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोला है. शुक्रवार को बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिये आरोप लगाया कि भारत के सामाजिक और सांप्रदायिक वातावरण को योजनाबद्ध तरीके से जहरीला किया जा रहा है.बनर्जी ने आरोप लगाया कि “सत्ता के संरक्षण में कुछ ताकतें दलितों, अनुसूचित जनजातियों और अल्पसंख्यकों पर खुलेआम हमले कर रही हैं. डर, धमकी, भीड़ हिंसा, नफरत और उत्पीड़न को धर्म के नाम पर बढ़ावा दिया जा रहा है. जब सत्ता में बैठे लोग खुद हिंसा के संरक्षक बन जाते हैं और ऐसे तत्वों को इनाम दिया जाता है, तब दंडमुक्ति सरकारी नीति बन जाती है. यह शासन नहीं बल्कि नैतिक पतन का प्रतीक है.” बनर्जी के अनुसार, इस तरह की घटनाएं न केवल असंवैधानिक और गैरकानूनी हैं, बल्कि भारत की उस बुनियाद को भी कमजोर कर रही हैं, जो एकता में विविधता के सिद्धांत पर टिकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है