प्राथमिक शिक्षकों का कौशल टेस्ट 30-31 को

प्राथमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को जारी एक सूचना में बताया गया है कि बोर्ड प्रथम चरण में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 25, 2025 2:02 AM

कोलकाता. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को जारी एक सूचना में बताया गया है कि बोर्ड प्रथम चरण में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा. प्रथम चरण में इंटरव्यू, वाइवा और एप्टीट्यूट टेस्ट बोर्ड के निरीक्षण व निगरानी में होगा. इसके साथ ही इंटरव्यू भी 30 व 31 दिसंबर को आयोजित होगा. इसका मीडियम इंग्लिश होगा. इसमें उम्मीदवारों को तमाम डॉक्यूमेंट लेकर जाने के लिए कहा गया है.

इसमें टेट एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट का डॉक्यूमेंट ले जाना होगा. वोटर आइडी कार्ड, मार्कशीट के साथ निर्देशित कागजात लेकर जाना होगा. अगर किसी उम्मीदवार को योग्य नहीं पाया गया, तो उसे बोर्ड के सामने इंटरव्यू के लिए पेश होने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है