ऑटो पार्किंग को लेकर हुए विवाद में चली गोली

लाइसेंसी पिस्तौल से वृद्ध ने की हवाई फायरिंग

By SANDIP TIWARI | December 3, 2025 11:03 PM

लाइसेंसी पिस्तौल से वृद्ध ने की हवाई फायरिंग वृद्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया कोलकाता. खास कोलकाता में मंगलवार देर रात फिर गोली चलने की घटना सामने आयी. ऑटो पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने हवा में गोली चला दी. घटना सेवेन टैंक क्षेत्र के रामकृष्ण सेठ लेन इलाके में हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही सिंथी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार रात करीब 11 बजे 78 वर्षीय वृद्ध के घर के सामने एक ऑटो पार्क किया गया था. वृद्ध ने चालक से ऑटो हटाने को कहा. इसी बात पर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गयी. विवाद बढ़ने पर आरोपी वृद्ध ने अपने लाइसेंस वाले हथियार से आकाश की ओर एक राउंड फायर कर दिया. रात में गोली की तीखी आवाज से पूरा इलाका दहल गया और स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आये. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास लाइसेंस प्राप्त बंदूक है. लिखित शिकायत के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है और पूछताछ चल रही है. पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि उसने सिर्फ डराने की नीयत से फायरिंग की, हालांकि, सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पिछले कुछ दिनों में महानगर और आसपास के जिलों में शूटआउट की कई घटनाएं हुई हैं. कभी कसबा, तो कभी हावड़ा में तृणमूल नेता को निशाना बनाकर फायरिंग ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये हैं. ऐसे माहौल में कोलकाता में फिर गोली चलने की यह घटना पुलिस के सामने जैसे नयी चुनौती बनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है