हिंसा की घटनाओं पर राज्य सरकार मूकदर्शक : शुभेंदु
धानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिंसा की घटनाओं पर राज्य सरकार और उसका प्रशासन फिलहाल मूकदर्शक बना हुआ है. हिंदुओं की चीखें उनके कानों तक नहीं पहुंच पा रही हैं, क्योंकि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी और उनकी नेता ममता बनर्जी सत्ता के लालच में कट्टरपंथियों को खुश करने में व्यस्त हैं.
कोलकाता.
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिंसा की घटनाओं पर राज्य सरकार और उसका प्रशासन फिलहाल मूकदर्शक बना हुआ है. हिंदुओं की चीखें उनके कानों तक नहीं पहुंच पा रही हैं, क्योंकि राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी और उनकी नेता ममता बनर्जी सत्ता के लालच में कट्टरपंथियों को खुश करने में व्यस्त हैं. अधिकारी ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से उत्तर दिनाजपुर के रायगंज की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि विधान मजूमदार अपने परिवार के साथ उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज के बासुदेवपुर सुभाषनगर इलाके में रहते हैं. यह क्षेत्र मुख्यतः मुस्लिम बहुल है. लंबे समय से परिवार पर अपना मकान मुसलमानों को बेचकर कहीं और जाने का दबाव डाला जा रहा था. लेकिन विधान ने उनके सामने घुटने नहीं टेके. सोमवार सुबह कई बदमाशों (जिनमें शाहजहां, सिद्दीकी मास्टर, राशिद, सद्दाम व अन्य शामिल थे) ने अचानक उनके घर पर हमला कर दिया. घरों में तोड़फोड़ की गयी. घर से सोना, पैसा और फर्नीचर लूट लिया गया. विधान मजूमदार अपने छह वर्षीय बच्चे सहित पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर जान बचाने के लिए दूसरी जगह शरण लेने को मजबूर हो गये हैं. अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की वर्तमान स्थिति बांग्लादेश जैसी होती जा रही है. पुलिस और प्रशासन राजनीतिक दलों की सेवा में व्यस्त हैं और राज्य में कानून व्यवस्था अपने निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है. इस घटना को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य पुलिस के महानिदेशक राजीव कुमार (आइपीएस), रायगंज पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सना अख्तर (आइपीएस) और उत्तर दिनाजपुर जिले के जिला मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र कुमार मीना (आइएएस) से समाचार की सत्यता की जांच करने तथा प्रशासनिक सहायता के माध्यम से हिंदू परिवार को उनके मूल स्थान पर पुनर्वासित कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. शुभेंदु ने कहा कि स्थानीय भाजपा नेतृत्व इस परिवार के साथ है और हर तरह की सहायता प्रदान कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
