सेवाश्रय-2 ने दिखाया भरोसे का मॉडल : अभिषेक

दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में सेवाश्रय-2 स्वास्थ्य शिविर ने दो दिन में उल्लेखनीय सफलता दर्ज की है.

By SANDIP TIWARI | December 3, 2025 10:54 PM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में सेवाश्रय-2 स्वास्थ्य शिविर ने दो दिन में उल्लेखनीय सफलता दर्ज की है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी ने एक्स पर आंकड़ें साझा करते हुए कहा कि “सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में जनता ही असली ताकत है और सेवाश्रय-2 ने यह फिर साबित कर दिया है.” बनर्जी ने लिखा कि जहां जिम्मेदारी लेकर ईमानदारी से सेवा दी जाती है, वहां प्रगति को कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने महेशतला में शिविर चलाने वाली पूरी मेडिकल टीम डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मियों को धन्यवाद दिया. बनर्जी द्वारा साझा आंकड़ों के अनुसार दो दिनों में करीब 7002 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. 27 कैंप एक साथ काम कर रहे हैं. 3184 मामलों का डायग्नोसिस हुआ. साथ ही 3079 लोगों को मुफ्त दवाएं दी गयीं.

4299 मरीजों को तत्काल मेडिकल सलाह मिली. 166 लोगों को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया. सांसद बनर्जी ने कहा कि यह मॉडल अब स्वास्थ्य सेवा का आदर्श बन रहा है, जहां सहानुभूति और दक्षता के साथ स्वास्थ्य सेवाएं घर-घर पहुंचाई जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है