बढ़ायी गयी कोलकाता बंदरगाह की सुरक्षा

महानगर के श्यामाप्रसाद मुखर्जी पोर्ट (एसएमपीके) ने पाकिस्तान के साथ चल रहे सैन्य संघर्ष के मद्देनजर अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल और परिचालन सतर्कता में बढ़ोतरी की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 10, 2025 1:16 AM

बंदरगाह, जहाजरानी व जलमार्ग मंत्रालय के सचिव टीके रामचंद्रन ने की बंदरगाह प्रमुखों के साथ बैठक

संवाददाता, कोलकातामहानगर के श्यामाप्रसाद मुखर्जी पोर्ट (एसएमपीके) ने पाकिस्तान के साथ चल रहे सैन्य संघर्ष के मद्देनजर अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल और परिचालन सतर्कता में बढ़ोतरी की है. बंदरगाह के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पत्तन, पोत परिवहन व जलमार्ग मंत्रालय और पोत परिवहन महानिदेशालय के निर्देशों के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गयी.

बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय के सचिव टीके रामचंद्रन द्वारा सभी बंदरगाह अधिकारियों के साथ डिजिटल माध्यम से उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कोलकाता बंदरगाह के अध्यक्ष राथेंद्र रमन, उपाध्यक्ष सम्राट राही, वरिष्ठ सीआइएसएफ कमांडेंट रुचि आनंद और विभागीय प्रमुखों सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक के बाद, बंदरगाह के अध्यक्ष ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा के लिए बैठक की और कई उपायों की घोषणा की. सभी कर्मचारियों को सतर्क रहने व किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने के निर्देश दिये गये. अधिकारियों ने कहा कि हालांकि कोलकाता बंदरगाह देश के पूर्वी भाग में स्थित है और सुरक्षा संबंधी खतरे मुख्य रूप से पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में हैं, फिर भी कोलकाता बंदरगाह सुरक्षा के मोर्चे पर कोई लापरवाही नहीं बरत रहा है. श्री रमन ने कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी बंदरगाह, कोलकाता में हमारे लोगों, संपत्ति और जहाजों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, सतर्क और तैयार रहना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बंदरगाह ने 10 से 14 मई तक संविदा कर्मचारियों सहित सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. उन्हें उनके साप्ताहिक अवकाश के दिनों में भी मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है