सीबीआइ की अदालत में दूसरी चार्जशीट दाखिल

केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार को अलीपुर स्थित विशेष सीबीआइ अदालत में 33 पन्नों की चार्जशीट प्रस्तुत की

By GANESH MAHTO | December 2, 2025 1:25 AM

चार्जशीट में अख्तर अली का नाम शामिल कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने अदालत मेंदूसरी चार्जशीट दाखिल की है. इस बार चार्जशीट में अस्पताल के डिप्टी सुपर रहे अख्तर अली का नाम भी जोड़ा गया है. केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार को अलीपुर स्थित विशेष सीबीआइ अदालत में 33 पन्नों की चार्जशीट प्रस्तुत की. जानकारी के अनुसार चार्जशीट में अख्तर अली और शशिकांत चंदक का नाम शामिल है. उन पर आइपीसी की धारा 409, 467, 468, 471 सहित कई गंभीर धाराओं के तहत आरोप दर्ज किये गये हैं. गौरतलब है कि अख्तर अली ने ही उक्त मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष के खिलाफ वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे. वर्ष 2023 में उन्होंने राज्य विजिलेंस आयोग को लिखित शिकायत भी सौंपी थी. शिकायत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हलचल मची थी और बाद में उन्हें आरजीकर अस्पताल से स्थानांतरित कर मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. एजेंसी सूत्रों के मुताबिक मामले में अब तक 147 गवाह सूचीबद्ध किये गये हैं. भ्रष्टाचार के आरोपों में संदीप घोष, विप्लव सिंह, सुमन हाजरा, अफसर अली और आशीष पांडेय सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला शुरू हुआ था. अप्रैल 2024 में अख्तर अली को पुनः स्थानांतरित कर उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज अस्पताल में डिप्टी सुपर बनाया गया था. बताया जा रहा है कि उन्होंने इस्तीफा देने की इच्छा जताते हुए स्वास्थ्य विभाग को पत्र भी सौंपा था, जिसे स्वीकार नहीं किया गया. कुछ दिन पहले विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया था. चार्जशीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया के समक्ष अली ने कहा कि पूरा मामला कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि वह अभी चार्जशीट की प्रति नहीं देख पाये हैं. दस्तावेज मिलने के बाद अपने वकीलों से सलाह करेंगे. मामले की अगली सुनवाई तीन दिसंबर को तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है