बेहला बाजार मेट्रो स्टेशन पर बम की अफवाह

बताते हैं कि सबसे पहले यह खबर सोशल मीडिया में दोपहर में 12.21 वायरल हुआ.

By GANESH MAHTO | March 12, 2025 1:22 AM

कोलकाता. सोमवार को जहां मैदान मेट्रो स्टेशन के एक नंबर गेट पर बम रखे होने की खबर से हड़कंप मच गया, वहीं मंगलवार को भी जोका-माझेरहाट मेट्रो लाइन के बेहला बाजार मेट्रो स्टेशन पर बम होने की खबर से सनसनी फैल गयी. बताते हैं कि सबसे पहले यह खबर सोशल मीडिया में दोपहर में 12.21 वायरल हुआ. मैसेज में बेहला बाजार मेट्रो स्टेशन पर बम रखे होने की बात कही गयी थी. उसमें यह भी कहा गया था कि माओवादियों द्वारा प्लेटफॉर्म तीन पर बम रखा गया है. मैसेज दिखते ही लालबाजार पुलिस का साइबर सेल सक्रिया हुआ. लालबाजार ने घटना की जानकारी बेहला बाजार पुलिस थाने को दी. कुछ समय बाद ही लालबाजार और बेहला बाजार पुलिस की टीम बेहला बाजार मेट्रो स्टेशन पहुंची. पूरे स्टेशन की गहन तलाशी ली गयी. ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को सतर्क करते हुए सख्त निर्देश गया कि रेलवे परिसर के हर स्थान की तलाशी लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है