बीडीओ के कार्यालय में भाजपा विधायक का हंगामा

पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में भाजपा पंचायत प्रमुख को झूठे आरोप में फंसाने के विरोध में मंगलवार को खानाकुल-1 ब्लॉक कार्यालय में भारी हंगामा हुआ.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 19, 2025 1:11 AM

हुगली. पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में भाजपा पंचायत प्रमुख को झूठे आरोप में फंसाने के विरोध में मंगलवार को खानाकुल-1 ब्लॉक कार्यालय में भारी हंगामा हुआ. भाजपा विधायक सुषांत घोष अपने समर्थकों के साथ बीडीओ अरिंदम मुखर्जी के कक्ष में अचानक घुस गये और विरोध करने लगे. आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीडीओ के कमरे में रखा टेबल थपथपाते हुए उन्हें धमकी दी और बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी भी की. बीडीओ का घेराव कर दिया, जिससे वहां तनाव फैल गया. विधायक का आरोप है कि तृणमूल नेताओं और बीडीओ की मिलीभगत से पेड़ों को अवैध तरीके से काटा गया और अब भाजपा पंचायत प्रमुख को दोषी ठहराने की कोशिश की जा रही है. उधर, बीडीओ ने कहा कि विधायक कभी भी बातचीत के लिए आ सकते हैं, लेकिन ज्ञापन के नाम पर इस तरह का अपमानजनक व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. मामले में कानून अपना काम करेगा. वहीं, तृणमूल के राज्य महासचिव स्वप्न नंदी ने भाजपा पर प्रशासनिक अधिकारियों को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए उपरोक्त घटना की निंदा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है