ईडी ने धन शोधन के मामले में रोज वैली की 260 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कहा कि धन शोधन से जुड़े एक मामले में कोलकाता स्थित रोज वैली समूह की लगभग 263 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गयी है.
कोलकाता/ नयी दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को कहा कि धन शोधन से जुड़े एक मामले में कोलकाता स्थित रोज वैली समूह की लगभग 263 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गयी है. समूह पर कई निवेशकों को धोखा देने का आरोप है. ईडी ने बताया कि उसने 13 अगस्त को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आदेश जारी किए जाने के बाद कोलकाता वेस्ट इंटरनेशनल सिटी में चारुलता प्रोजेक्ट के बी/02/45 स्थित एक बंगले के साथ-साथ समूह से जुड़ी 32 मुखौटा कंपनियों के शेयर को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है. जांच एजेंसी ने कहा कि यह कार्रवाई रोज वैली रियल एस्टेट एंड कंस्ट्रक्शन्स और संबंधित संस्थाओं से जुड़ी धन शोधन जांच के हिस्से के रूप में की गयी है. ईडी ने 2014 में रोज वैली ग्रुप, उसके अध्यक्ष गौतम कुंडू और अन्य के खिलाफ पीएमएलए का मामला दर्ज किया था. एजेंसी मामले में समूह की कई संपत्ति पहले भी कुर्क कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
