दुर्गापूजा के बाद पार्क 14 दिन में जनता को लौटाना होगा : निगम

निगम ने पूजा समितियों को दिये स्पष्ट निर्देश

By SANDIP TIWARI | September 14, 2025 12:37 AM

निगम ने पूजा समितियों को दिये स्पष्ट निर्देश

कोलकाता. दुर्गापूजा के बाद शहर के कई पार्क आम लोगों के लिए कई हफ्तों तक बंद रहते हैं, क्योंकि पूजा समितियां मंडपों को खोलने में देरी करती हैं. इससे स्थानीय लोग पार्क में भ्रमण या इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते. इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कोलकाता नगर निगम ने इस साल स्पष्ट निर्देश जारी किये हैं. निगम ने कहा है कि दुर्गा पूजा के लिए इस्तेमाल किये गये पार्कों को विजयादशमी के बाद अधिकतम 14 दिनों के भीतर जनता के लिए खोलना होगा. साथ ही पार्क की साफ-सफाई कर निगम को लौटाने का भी आदेश दिया गया है. निगम के पार्क एंड स्क्वायर विभाग के मेयर परिषद सदस्य देबाशीष कुमार ने बताया कि यह नियम पूजा आयोजित करने की अनुमति मिलने के समय से ही लागू है और इस बार समितियों को पहले ही सूचित कर दिया गया है ताकि नियम की अनदेखी न हो. उत्तर कोलकाता के जगत मुखर्जी पार्क, कुमारटोली पार्क और दक्षिण कोलकाता के देशप्रिय पार्क, खिदिरपुर 25 पल्ली, संतोष मित्रा स्क्वायर और त्रिकोण पार्क में मंडप लंबे समय तक लगे रहते हैं. निगम का कहना है कि नियम का पालन न करने पर जुर्माना लगाया जायेगा और जरूरत पड़ने पर निगम स्वयं ढांचे को हटाकर आयोजकों से खर्च वसूल करेगा. देबाशीष कुमार ने कहा, “पार्क आम लोगों की संपत्ति हैं. पूजा की अनुमति शर्तों के पालन के साथ दी जाती है. समय पर लौटाने में असफलता पर कड़ी कार्रवाई होगी. दुर्गा पूजा के बाद काली पूजा की तैयारियां भी प्रभावित हो सकती हैं, इसलिए दो सप्ताह की समय सीमा तय की जा रही है.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है