बकाया पेंशन की मांग पर रिटायर्ड कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
भाटपाड़ा नगरपालिका के रिटायर्ड कर्मचारियों ने बकाया पेंशन की मांग को लेकर मंगलवार को भाटपाड़ा थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन
संवाददाता, भाटपाड़ा.
भाटपाड़ा नगरपालिका के रिटायर्ड कर्मचारियों ने बकाया पेंशन की मांग को लेकर मंगलवार को भाटपाड़ा थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. दोपहर से ही थाने के सामने बैठकर कर्मचारियों ने विरोध जताया. साथ ही थाने में एक ज्ञापन भी सौंपा. आंदोलनकारियों का कहना है कि पेंशन की मांग को लेकर कई बार धरना दिये जाने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि तीन महीने से अधिक समय से पेंशन नहीं मिल रहा है. इससे उन्हें परेशानी हो रही है. इधर, भाटपाड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन देवज्योति घोष ने कहा है कि इस समस्या का समाधान करने की कोशिश की जा रही है. रिटायर्ड कर्मचारियों द्वारा बैंक खातों के दस्तावेज सही तरीके से जमा नहीं किये जाने से समस्या हो रही है. जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
