स्वास्थ्यकर्मी के साथ दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि रविवार को दोपहर में करीब 2:30 बजे दवा देने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया गया.
हल्दिया. पांसकुड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी के साथ दुष्कर्म की खबर है. घटना की शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शेख जहीर अब्बास खान है. आरोपी ठेकेदार कंपनी का मैनेजर है. पीड़िता ने बताया कि रविवार को दोपहर में करीब 2:30 बजे दवा देने के बहाने उसके साथ दुष्कर्म किया गया. वहीं, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी विभाष राय ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. एसडीपीओ अफजल अबरार ने कहा कि शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की जांच जारी है. सोमवार को इस घटना को लेकर भाजपा ने पांसकुड़ा थाने के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
