समाज में एकजुटता व सद्भाव का संदेश पहुंचाना चाहती है तृणमूल
राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से शनिवार को संहति दिवस मनाया गया. इस मौके पर पार्टी की ओर से महानगर में रैली निकाली गयी. उसके बाद धर्मतला में सभा का आयोजन किया गया.
कोलकाता.
राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से शनिवार को संहति दिवस मनाया गया. इस मौके पर पार्टी की ओर से महानगर में रैली निकाली गयी. उसके बाद धर्मतला में सभा का आयोजन किया गया. मौके पर राज्य की मंत्री व तृणमूल महिला कांग्रेस की अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि संहति का मतलब एकता है, बंटवारा नहीं. सभी समुदाय, सभी धर्म, सभी वर्ग एक साथ मिल कर रहें, तृणमूल कांग्रेस यही संदेश जन-जन तक पहुंंचाना चाहती है. चंद्रिमा ने कहा कि केंद्र में जो लोग संविधान की शपथ लेकर सरकार में हैं, वे एकता की भावना व सद्भाव को खत्म कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के ठीक पहले एसआइआर लागू कर राज्य को संकट में धकेल दिया गया है. दबाव के कारण बीएलओ की मौत हो रही है और केंद्र सरकार चुप बैठी है. उन्होंने कहा कि अगर राइट टू मूवमेंट को रोकने की कोशिश की गयी, तो बंगाल चुप नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि आज वोट के अधिकार को खत्म करने के मकसद से भारत में संविधान को खत्म करने का काम हो रहा है. एक भी व्यक्ति को संविधान के अधिकारों से वंचित नहीं रहने दिया जायेगा. मौके पर राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि भारत इस समय बुरे दौर से गुजर रहा है. यहां एकता व सद्भाव का माहौल खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर एक के बाद एक हमले किये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और मुस्लिम लीग ने भारत को बांटा और अब भाजपा फिर से देश को बांटने की पॉलिटिक्स करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारे कुछ मीर जाफर उसमें मदद कर रहे हैं. फिरहाद ने हुमायूं कबीर का नाम लिये बिना उन पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि बंगाल में भी कुछ लोग मस्जिद के नाम पर उकसाने का काम रहे हैं, तो कोई मंदिर के नाम पर. बंगाल के लोग धार्मिक बंटवारे में विश्वास नहीं करते. बंगाल के लोग हिंदू-मुस्लिम सिद्धांत में विश्वास करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
