बुधवार से बढ़ेगी बारिश, कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में येलो अलर्ट

मॉनसून की अक्ष रेखा अब पश्चिम बंगाल के ऊपर से हट चुकी है. इसी कारण दक्षिण बंगाल में बीते दिनों बारिश की मात्रा कम हुई है, हालांकि बारिश पूरी तरह थमी नहीं है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 8, 2025 2:06 AM

कोलकाता. मॉनसून की अक्ष रेखा अब पश्चिम बंगाल के ऊपर से हट चुकी है. इसी कारण दक्षिण बंगाल में बीते दिनों बारिश की मात्रा कम हुई है, हालांकि बारिश पूरी तरह थमी नहीं है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सप्ताह के मध्य से बारिश एक बार फिर तेज हो सकती है. अलीपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार और सोमवार को कोलकाता समेत सभी दक्षिणी जिलों में छिटपुट हल्की बारिश होगी. हालांकि, सभी इलाकों में समान रूप से बारिश नहीं होगी और भारी वर्षा की संभावना भी नहीं है. मंगलवार को भी यही स्थिति बनी रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. अनुमान है कि अगले शनिवार तक बारिश का दौर जारी रहेगा.

ख् लेकिन फिलहाल स्थिति इतनी गंभीर नहीं है कि रेड अलर्ट जारी करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है