डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी में सीबीआइ की छापेमारी

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) साइबर अपराधों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. गत बुधवार को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी मामले की जांच को लेकर सीबीआइ ने पश्चिम बंगाल, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और केरल में करीब 40 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे थे.

By BIJAY KUMAR | October 9, 2025 11:10 PM

कोलकाता.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) साइबर अपराधों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. गत बुधवार को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी मामले की जांच को लेकर सीबीआइ ने पश्चिम बंगाल, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और केरल में करीब 40 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे थे. यह अभियान गुरुवार को भी जारी रहा. सूत्रों के अनुसार. यहां केंद्रीय जांच एजेंसी ने सॉल्टलेक व न्यूटाउन में छापेमारी की. धोखाधड़ी की ये शिकायतें गृह मंत्रालय के एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज करायी गयी थीं. नौ पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि सीबीआइ के अभियान के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज व डिजिटल उपकरण जब्त किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है