ईंट और टाली से बन रहा पूजा पंडाल और प्रतिमा

तत्कालीन मेयर सुधीर राय चौधरी ने उन्हें यहां आमंत्रित किया था

By GANESH MAHTO | September 6, 2025 1:34 AM

गौरीबेड़िया सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी कोलकाता. गौरीबेड़िया सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी इस साल अपने 92वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. पूजा समिति इस बार ईंट और टाली से पंडाल और मां दुर्गा की प्रतिमा तैयार कर रही है. कमेटी के संयुक्त सचिव मंटा मिश्रा ने बताया कि पूजा की शुरुआत वर्ष 1934 में हुई थी. उस समय नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी इस पूजा का हिस्सा रह चुके हैं. तत्कालीन मेयर सुधीर राय चौधरी ने उन्हें यहां आमंत्रित किया था. इस वर्ष का थीम ‘माटी और जीवन’ रखा गया है. इसी आधार पर पंडाल और प्रतिमा दोनों का निर्माण ईंट और टाली से किया जा रहा है. आयोजन समिति को उम्मीद है कि इस अनोखे प्रयोग को देखने श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उमड़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है