विकास भवन में सब्यसाची का विरोध, लगे ””चोर-चोर”” के नारे

सॉल्टलेक स्थित विकास भवन में बेरोजगार शिक्षकों के प्रदर्शन के दौरान तृणमूल नेता और विधाननगर नगर निगम के चेयरमैन सब्यसाची दत्त को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने उन्हें देखते ही 'चोर-चोर' के नारे लगाने शुरू कर दिये. आरोप है कि सब्यसाची दत्त के समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों पर हेलमेट से हमला किया.

By BIJAY KUMAR | May 15, 2025 11:04 PM

कोलकाता.

सॉल्टलेक स्थित विकास भवन में बेरोजगार शिक्षकों के प्रदर्शन के दौरान तृणमूल नेता और विधाननगर नगर निगम के चेयरमैन सब्यसाची दत्त को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने उन्हें देखते ही ””चोर-चोर”” के नारे लगाने शुरू कर दिये. आरोप है कि सब्यसाची दत्त के समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों पर हेलमेट से हमला किया. पुलिस ने हस्तक्षेप कर सब्यसाची दत्त को भीड़ से बाहर निकाला. प्रदर्शनकारियों ने उन पर धक्का-मुक्की का भी आरोप लगाया. विकास भवन से निकलते समय कुछ प्रदर्शनकारी उनकी कार के सामने लेट गये. जब सब्यसाची दत्त कार से उतरे, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि वह विकास भवन के कर्मचारी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है और ईश्वर की कृपा से कोई रास्ता निकलेगा. इस पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ईश्वर नहीं, राज्य सरकार को ही नौकरी देनी होगी. सब्यसाची दत्त ने कहा कि वह अपने काम से आये थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें विकास भवन में प्रवेश करने से रोक दिया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने आवेश में आकर उनके साथ ऐसा व्यवहार किया, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आंदोलनकारियों के लिए आवश्यक प्रयास कर रही हैं.उन्होंने यह भी कहा कि मामला अदालत में है और अदालत ही इस पर फैसला करेगी.

हेलमेट से हमले के आरोपों पर उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी को रोकने पर सम्मान तो नहीं मिलेगा. ””चोर-चोर”” के नारों पर उन्होंने कहा कि यह नारा किसे दिया जा रहा है, यह वे लोग ही जानते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है