राज्य में साइबर पुलिस थानों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव

इधर, हाल ही में पश्चिम बंगाल पुलिस के साइबर विंग की तरफ से साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सचिवालय नबान्न को एक रिपोर्ट भेजी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 1:47 AM

कोलकाता. कोलकाता के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम से जुड़े आपराधिक मामलों की संख्या को देखते हुए समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए प्रभात खबर ने पाठकों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए ‘जानकारी ही बचाव है’ अभियान के तहत समय-समय पर समाज में हर क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर रहा है. इधर, हाल ही में पश्चिम बंगाल पुलिस के साइबर विंग की तरफ से साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सचिवालय नबान्न को एक रिपोर्ट भेजी गयी है. जिसमें राज्य भर में साइबर क्राइम से जुड़े मामलों के समाधान के लिए साइबर पुलिस थानों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस प्रस्ताव में पिछले कुछ महीनों में राज्यभर में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों का हवाला देते हुए इसके त्वरित निबटारे के लिए साइबर पुलिस थानों की संख्या बढ़ाये जाने की मांग की गयी है. गौरतलब है कि राज्यभर में विभिन्न कमिश्नरेट में साइबर पुलिस थाने मौजूद हैं, जिलों में भी राज्य सरकार की तरफ से साइबर पुलिस थाने पहले से खोले गये हैं. लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए इन थानों को पर्याप्त नहीं माना जा रहा है. इसके कारण साइबर क्राइम थानों की संख्या को बढ़ाने का प्रस्ताव नबान्न में भेजा गया है. ज्ञात रहे कि प्रभात खबर की तरफ से साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को लेकर आयोजित ‘जानकारी ही बचाव है’ अभियान के तहत जाने माने साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट लोगों को साइबर क्राइम के शिकार होने से कैसे बचें, कैसे खुद को सतर्क रखें. क्या करें, क्या न करें, मौजूदा समय में साइबर अपराथी नये-नये साइबर क्राइम के कैसे ट्रेंड से ठगी कर रहे हैं, इनसे जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुंचायी जाती है. जिससे लोगों को खुद को सतर्क व सुरक्षित रखने में मदद मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है