कोलकाता पहुंचे अमित शाह, हुआ जोरदार स्वागत, भाजपा नेताओं के साथ करेंगे बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे. शाम साढ़े सात बजे के करीब शाह कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे, जहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद शमिक भट्टाचार्य, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी व अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया.
संवाददाता, कोलकाता
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे. शाम साढ़े सात बजे के करीब शाह कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे, जहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद शमिक भट्टाचार्य, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी व अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. बताया गया है कि वहां से वह सीधे सॉल्टलेक स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भट्टाचार्य व विपक्ष के नेता अधिकारी को अपनी गाड़ी में साथ लेकर शाह पार्टी कार्यालय पहुंचे. बताया गया है कि शाह राज्य में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की संगठनात्मक तैयारियों का जायजा लेंगे.प्रदेश भाजपा सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री के मंगलवार को शहर में एक संवाददाता सम्मेलन करने की भी उम्मीद है. अपने प्रवास के दौरान वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंगे. बताया गया है कि अमित शाह यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ एक बंद कमरे में बैठक करेंगे. इसके अलावा वह भाजपा के विधायकों, सांसदों और कोलकाता नगर निगम के पार्षदों के साथ भी अलग से बैठक करेंगे. भाजपा के एक नेता के अनुसार, बुधवार को प्रस्थान करने से पहले अमित शाह शहर या उसके आसपास के इलाकों में किसी बंगाली विभूति के आवास पर जा सकते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है.
शाह का दौरा काफी अहम माना जा रहा है
राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. उनका यह दौरा आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की रणनीति और रुख तय करने पर केंद्रित होगा, जिसके लिए पार्टी की बैठकों, कार्यकर्ताओं के संपर्क कार्यक्रमों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं के साथ समन्वय बैठक सहित एक व्यस्त कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. शाह ने कड़ाके की ठंड के बीच उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे भाजपा समर्थकों का अभिवादन किया. भाजपा कार्यालय के बाहर जमा हुए लोग ‘जय श्री राम’ और ‘बांचते चाई, भाजपा ताई”” के नारे लगा रहे थे. उन्होंने शाह के काफिले पर गुलाब की पंखुड़ियां भी बरसाईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
