बेहला में दोस्तों के साथ घूम रहे युवक को लगी गोली, भर्ती

सड़क पर दोस्तों के साथ घूम रहे एक युवक को अचानक गोली मार दी गयी. यह घटना बेहला के बनमाली घोषाल लेन व जेम्स लॉन्ग सरणी क्रॉसिंग के पास शिमुलतला चौराहे की है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 30, 2025 1:55 AM

आरोपी किशोर से पुलिस कर रही पूछताछ

संवाददाता, कोलकातासड़क पर दोस्तों के साथ घूम रहे एक युवक को अचानक गोली मार दी गयी. यह घटना बेहला के बनमाली घोषाल लेन व जेम्स लॉन्ग सरणी क्रॉसिंग के पास शिमुलतला चौराहे की है. जख्मी युवक की पहचान अभिषेक राय (35) के रूप में हुई है. उसके पेट में गोली लगी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गोली एयर गन से चलायी गयी थी. जख्मी युवक को पहले विद्यासागर हॉस्पिटल ले जाया गया. बाद में उसे एसएसकेएम अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. क्या है मामला : पता चला कि अभिषेक बनमाली घोषाल लेन व जेम्स लॉन्ग सरणी क्रॉसिंग पर दोस्तों के साथ घूम रहा था. न्यू अलीपुर थानाक्षेत्र का रहने वाले इस युवक को उसी समय गोली लगी. युवक को शक है कि गोली सड़क की दूसरी तरफ की किसी बिल्डिंग से चलायी गयी थी. इस जानकारी के बाद पुलिस ने दूसरी तरफ की बिल्डिंग की तलाशी ली. इस दौरान चौथी मंजिल पर एक फ्लैट से एयर गन के साथ एक किशोर (17) को पकड़ा गया. पुलिस इस मामले की जांच शुरू करने के साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि एयर गन से गोली कैसे चली. यह घटना जान-बूझकर की गयी थी या कोई दुर्घटना के कारण फायरिंग हो गयी. जिस किशोर को पकड़ा गया है, उसके पास एयर गन कैसे पहुंची. इस बारे में उससे भी पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है