जनवरी के दूसरे सप्ताह में दार्जिलिंग जिले में महाकाल मंदिर की रखी जायेगी आधारशिला

दुर्गा आंगन की आधारशिला रखने के साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग जिले में प्रस्तावित महाकाल मंदिर को लेकर बड़ी घोषणा की.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 30, 2025 2:28 AM

कोलकाता. दुर्गा आंगन की आधारशिला रखने के साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग जिले में प्रस्तावित महाकाल मंदिर को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में महाकाल मंदिर के लिए आधारशिला रखी जायेगी. जल्द ही तारीख की औपचारिक घोषणा की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक धनराशि की व्यवस्था कर ली गयी है और तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शेष विवरण को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही एक बैठक की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने महाकाल मंदिर के लिए भूमि का निरीक्षण पहले ही कर लिया है. बताया गया कि महाकाल मंदिर निर्माण के लिए करीब 25.15 एकड़ जमीन आवंटित की गयी है. यहां महाकाल मंदिर के साथ एक अत्याधुनिक कल्चरल सेंटर भी बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर निर्माण से उत्तर बंगाल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है