बंगालियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रस्ताव पेश करेगी सरकार : स्पीकर
एक से चार सितंबर तक चलेगा विधानसभा का विशेष सत्र, दो दिन होगी चर्चा
एक से चार सितंबर तक चलेगा विधानसभा का विशेष सत्र, दो दिन होगी चर्चा कोलकाता. विधानसभा का विशेष सत्र एक सितंबर से शुरू हो रहा है, जो चार सितंबर तक चलेगा. विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने शुक्रवार को बताया कि इस दौरान राज्य सरकार बांग्लाभाषी प्रवासी श्रमिकों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर विशेष प्रस्ताव पेश करेगी. इस पर दो दिनों तक चर्चा होगी. स्पीकर ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही कई बार प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को उठा चुकी हैं. विधानसभा में सत्ता पक्ष चाहता है कि यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो. एक सितंबर को दोपहर 12 बजे सदन की शुरुआत होगी, जहां शोक प्रस्ताव पारित करने के बाद कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी जायेगी. दो और चार सितंबर को प्रस्ताव पर चर्चा होगी. सत्र शुरू होने से पहले एक सितंबर को सुबह 10:45 बजे सर्वदलीय बैठक और 11 बजे बिजनेस एडवाइजरी (बीए) कमेटी की बैठक होगी. ज्ञात हो कि तीन सितंबर को करम पूजा के कारण अवकाश रहेगा. सूत्रों के अनुसार, विशेष सत्र में चुनाव आयोग द्वारा शुरू किये गये स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआइआर) पर भी बहस हो सकती है. राजनीतिक हलकों का मानना है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तनातनी के चलते सत्र हंगामेदार हो सकता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी दोनों इसमें हिस्सा लेंगे. उधर, विश्लेषकों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले बंगाली अस्मिता, भाषा और प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बनाकर जनमत तैयार करना चाहती है, जबकि भाजपा इस मंच का इस्तेमाल सरकार पर हमले के लिए करेगी. सीबीआइ जांच कर सकती है, लेकिन हमें डराया नहीं जा सकता कोलकाता के डिप्टी मेयर और तृणमूल विधायक अतिन घोष के घर पर पड़े सीबीआइ छापे पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पीकर विमान बनर्जी ने कहा, “यह मेरी टिप्पणी स्पीकर के तौर पर नहीं, बल्कि एक तृणमूल विधायक के नाते है. इस तरह से हमारी आवाज को दबाया नहीं जा सकता. अगले चुनाव को देखते हुए यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है. सीबीआइ जांच कर सकती है, लेकिन हमें डराया नहीं जा सकता.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
