प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया आज से होगी शुरू

राज्य में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रकिया बुधवार से शुरू होगी. लगभग आठ साल बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो रही है.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 19, 2025 1:17 AM

कोलकाता. राज्य में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रकिया बुधवार से शुरू होगी. लगभग आठ साल बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, 13,421 रिक्तियों पर नियुक्ति शुरू होगी. नौकरी चाहने वाले बुधवार से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. हालांकि, अभी विस्तृत भर्ती अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति 2017 से बंद थी. सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी. हालांकि, प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की घोषणा पहले ही कर दी गयी थी. 25 सितंबर को घोषणा की गयी थी कि रिक्त पदों पर 13,421 शिक्षकों (टीइटी उत्तीर्ण) की नियुक्ति की जायेगी. लेकिन घोषणा के लगभग दो महीने बाद भी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. सूत्रों के अनुसार, आखिरकार 19 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. रिक्तियों की संख्या को लेकर नौकरी चाहने वालों में आक्रोश है. उनका कहना है कि इतने लंबे समय के बाद भर्ती हो रही है लेकिन शिक्षकों की भर्ती सिर्फ़ 13,421 रिक्तियों पर ही क्यों की जा रही है? इस मुद्दे पर एक उम्मीदवार विदेश गाजी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए 13,421 रिक्तियों वाला नोटिफिकेशन क्यों जारी किया गया. स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) रिक्तियों को बढ़ा सकता है, जिससे सभी कौ नौकरी मिल सके. रिक्तियों में वृद्धि की मांग करने वालों का कहना है कि प्रारंभिक टीइटी पांच सालों बाद हुई थी. उस टीइटी के परिणाम आये तीन साल बीत चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है