फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया प्रतीक जैन का लैपटॉप

आइपैक के निदेशक प्रतीक जैन के घर की तलाशी के दौरान उनके लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | January 13, 2026 2:36 AM

संवाददाता, कोलकाता

आइपैक के निदेशक प्रतीक जैन के घर की तलाशी के दौरान उनके लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस इस मामले में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लैपटॉप से कोई जानकारी ट्रांसफर हुई है या नहीं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज दो शिकायतों की जांच के दौरान यह पता चला कि एडी (इडी) ने लाउडन स्ट्रीट स्थित उनके फ्लैट की तलाशी के दौरान लैपटॉप और अन्य दस्तावेजों की जांच की थी. कथित तौर पर लैपटॉप में पार्टी से जुड़ी अहम जानकारी थी. इसी जानकारी का कुछ हिस्सा सॉल्टलेक ऑफिस के कंप्यूटर में भी मौजूद था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि तलाशी के बाद किसी इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज को बाहर भेजा गया या नहीं. फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो जायेगा कि लैपटॉप से कोई फाइल ट्रांसफर हुई है या नहीं और यदि हुई है, तो कौन-सी जानकारी किसे भेजी गयी.

उधर, जांच में तेजी लाने के लिए पुलिस ने प्रतीक जैन के अपार्टमेंट के आसपास रहने वाले पड़ोसियों को तलब किया है. कुछ से पूछताछ हो चुकी है और कुछ से पूछताछ जारी है. इसके अलावा, पुलिस उनके अपार्टमेंट और शेक्सपीयर सरणी थाने के सीसीटीवी फुटेज, साथ ही कोलकाता पुलिस ट्रैफिक डिपार्टमेंट के कैमरों की जांच भी कर रही है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब इडी अधिकारी केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ तलाशी लेने गये थे, तब अपार्टमेंट में लोग मौजूद थे. पुलिस उनसे यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने क्या देखा और क्या वे किसी इडी अधिकारी या केंद्रीय बल के जवान की पहचान कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है