सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पीएचडी छात्रा को पड़ा महंगा
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करना एक छात्रा को महंगा पड़ गया.
तृणमूल आइटी सेल ने छात्रा के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत
संवाददाता, हावड़ा.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करना एक छात्रा को महंगा पड़ गया. इस पोस्ट से नाराज तृणमूल आइटी सेल की ओर से छात्रा के खिलाफ हावड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है. वहीं, छात्रा ने भी तृणमूल कार्यकर्ताओं पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, मध्य हावड़ा की रहने वाली अदरिजा राहा भूगोल विषय में पीएचडी कर रही हैं. उन्होंने शुक्रवार को फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा, “ सीपीएम से एक भी काम ठीक से नहीं होता है, सिर पर गोली अगर ठीक से मारी जाती, तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता’’. यह पोस्ट देखने के बाद तृणमूल आइटी सेल के सदस्य छात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंच गये. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव विश्वनाथ दास ने कहा कि यह पोस्ट मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ है. वहीं, इस बारे में अदरिजा ने बताया कि उनका यह पोस्ट मुख्यमंत्री और किसी राजनैतिक दल को लेकर नहीं है. मालदा में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर उन्होंने यह पोस्ट किया है. दो साल पहले इस तरह की घटना हावड़ा में भी हुई थी. अदरिजा ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने उस समय कहा था कि दंगा करने वाले को सिर पर गोली मार देना चाहिए. छात्रा ने कहा कि देश का हर एक नागरिक अपना विचार रखने के लिए आजाद है. संविधान ने इसकी आजादी दी है. अदरिजा ने कहा कि उसे लगातार धमकी मिल रही है. मैंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. वहीं, माकपा नेता व वकील सब्यसाची चटर्जी ने कहा कि इस पोस्ट में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा हुआ है, जिससे यह कहा जा सके कि यह सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
