कृष्णानगर : मायापुर पुलिस बैरक में मिला पुलिसकर्मी का शव

मौत से पहले चार मिनट वीडियो कॉल पर बात की

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 12:48 AM

मौत से पहले चार मिनट वीडियो कॉल पर बात की

कल्याणी.पुलिसकर्मी का फंदे से लटकता हुआ शव बैरक से बरामद किया गया. नदिया जिले के कृष्णानगर पुलिस जिले में बुधवार सुबह शव की बरामदगी के बाद हड़कंप मच गया. मृत पुलिसकर्मी का नाम देबाशीष गराई (42) है. बुधवार को उसके सहकर्मियों को नवद्वीप के मायापुर पुलिस बैरक से उसका फंदे से लटकता हुआ शव मिला. मौत की जांच शुरू हो गयी है. पुलिसकर्मी को मंगलवार रात को एक अनसेव्ड नंबर से वीडियो कॉल आया. सहकर्मियों ने उसे कुछ मिनट तक वीडियो कॉल पर बात करते देखा. कुछ घंटों बाद सुबह पुलिसकर्मी का शव बरामद हुआ. मायापुर ग्रामीण अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने देबाशीष को मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए शक्तिनगर जिला अस्पताल भेजा गया है. मृत पुलिसकर्मी का घर बीरभूम के नानूर में है. वह नदिया जिले के मायापुर पुलिस बैरक में रहता था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शादीशुदा पुलिसकर्मी विवाहेतर संबंध में शामिल था. मौत के पीछे कोई तनावपूर्ण रिश्ता है या नहीं, यह जांच का विषय है. हालांकि, पता चला है कि मंगलवार रात करीब 11.40 बजे देबाशीष के पास एक अनसेव्ड नंबर से वीडियो कॉल आयी. यह भी जांच की जा रही है कि पुलिसकर्मी को ब्लैकमेल किया जा रहा था या नहीं. सूत्रों के मुताबिक संभवत: देबाशीष को कुछ तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था. मृत पुलिसकर्मी के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है. मौत से पहले उन्होंने व्हाट्सऐप पर किससे बात की, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने सभी से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

कृष्णानगर पुलिस जिले के डीएसपी मुत्तकिनूर रहमान ने कहा कि उनके एक सहकर्मी की दुखद मौत हो गयी है. अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृत पुलिसकर्मी के परिवार को सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा, मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. उसकी जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है