पुलिस ने ज्वेलरी की एक दुकान को किया सील
इलाके के लोगों का आरोप था कि दुकानदार ने कई लोगों के पैसे और आभूषण लेकर फरार हो गया है.
खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत बेलदा इलाके में स्थित ज्वेलरी की एक दुकान को पुलिस और ब्लाॅक प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में सील कर दिया गया. इलाके के लोगों का आरोप था कि दुकानदार ने कई लोगों के पैसे और आभूषण लेकर फरार हो गया है. पीड़ितों ने घटना की जानकारी पुलिस और ब्लाॅक प्रशासन के अधिकारियों को दी थी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और ब्लाॅक के अधिकारी हरकत में आये. मामले की जांच करते हुए फरार आरोपी दुकानदार की तलाश शुरू की, लेकिन फरार दुकानदार के बारे में कोई जानकारी ना मिलने के कारण पुलिस और ब्लाॅक प्रशासन ने दुकान को सील कर दिया. पुलिस घटना की जांच करते हुए फरार आरोपी की तलाश कर रही है. घटना के बाद से इलाके के लोगों में काफी रोष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
