टेंगरा से अपहृत किशोरी को पुलिस ने बिहार के वैशाली से कराया मुक्त

टेंगरा इलाके से 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने नीतीश कुमार (19) को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 14, 2025 1:48 AM

संवाददाता, कोलकाता

टेंगरा इलाके से 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने नीतीश कुमार (19) को गिरफ्तार किया है. किशोरी को बिहार के वैशाली जिले में स्थित कटहरा थाना क्षेत्र के चांद छपरा, चेहरा कलां में छापेमारी कर नीतीश कुमार के कब्जे से मुक्त कराया गया है.

पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीड़ित किशोरी के पिता ने टेंगरा थाने में शिकायत दर्ज करायी कि गत 26 जुलाई को शाम 5.30 बजे उनकी बेटी का तब अपहरण कर लिया गया, जब वह उनके घर के पास कोचिंग सेंटर जा रही थी. उनकी शिकायत के आधार पर टेंगरा थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की. मामले की जांच के दौरान बिहार के महुआ थाना क्षेत्र और बैशाली जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन आरोपी और अपहृत किशोरी नहीं मिले.

आगे की जांच के दौरान किशोरी के साथ उसका अपहरण करने वाले युवक के ठिकाने का पता लगाने के लिए तकनीकी उपकरणों की मदद ली गयी.

इसी बीच विश्वसनीय सूचना के आधार पर 12 अगस्त को वैशाली जिले में स्थित कटहरा पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार के चांद छपरा के चेहरा कलां इलाके में छापेमारी कर अपहृत किशोरी को मुक्त कराकर आरोपी नीतीश कुमार (19) को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है