हावड़ा : प्रतिबंधित पटाखे फोड़ने वालों पर पुलिस की सख्त नजर

कालीपूजा और दिवाली के अवसर पर शहर में प्रतिबंधित पटाखे फोड़ने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी.

By SUBODH KUMAR SINGH | October 20, 2025 1:22 AM

कालीपूजा और दिवाली पर विशेष टीम गश्त करेगी

बहुमंजिली इमारतों की छत से आतिशबाजी पर भी रोक

संवाददाता, हावड़ा.

कालीपूजा और दिवाली के अवसर पर शहर में प्रतिबंधित पटाखे फोड़ने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. इसके लिए पुलिस ने एक विशेष टीम बनायी है, जो शहर के विभिन्न इलाकों में गश्त करेगी और नियमों का पालन सुनिश्चित करेगी. पुलिस ने शहरवासियों से ग्रीन पटाखों का ही इस्तेमाल करने की अपील की है और आतिशबाजी के लिए रात 10 बजे तक का समय निर्धारित किया है. तय समय के बाद किसी भी तरह की आतिशबाजी की शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा, बहुमंजिली इमारतों की छत से आतिशबाजी करने पर भी रोक लगायी गयी है. सभी थानों की ओर से इन इमारतों के प्रबंधन को नोटिस भेजकर छत पर आतिशबाजी न करने के निर्देश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है