पुलिस ने तीन आरोपियों को को किया गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी में एटीएम लूट मामला

By SANDIP TIWARI | June 15, 2025 10:59 PM

जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी में एटीएम लूट मामला 15 लाख 48 हजार रुपये बरामद कोलकाता. जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी में एक सरकारी बैंक की एटीएम तोड़ कर लगभग 54 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही बड़ी सफलता पा ली. रातभर जंगल में सघन अभियान चलाया गया. रविवार तड़के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही 15 लाख 48 हजार रुपये भी बरामद कर लिये गये. शाम को उसी इलाके से इरफान खान नामक एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस का अनुमान है कि इस लूटकांड में चार से पांच लोग शामिल थे. बैकुंठपुर गाजलडोबा जंगल से अपराधियों की गाड़ी बरामद की गयी थी. पुलिस ने अनुमान लगाया कि आरोपी घने जंगल में ही हो सकते हैं. जलपाईगुड़ी व सिलीगुड़ी कमिश्नरेट ने बैकुंठपुर के जंगल में संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इसमें वन विभाग के कर्मचारी भी शामिल रहे. रविवार तड़के जंगल से ही दो आरोपियों को धर-दबोचा गया. आरोपियों के नाम अशरफ खान व शमशेर खान बताये गये हैं. अशरफ हरियाणा व शमशेर बिहार का बाशिंदा है. उनके पास से 15 लाख रुपये बरामद हुए हैं. बाकी फरार आरोपियों व रुपये बरामदगी के लिए पुलिस अभियान चला रही है. अशरफ पांच साल पहले दिल्ली पुलिस में काम करता था. अनैतिक कामकाज को लेकर उसे बर्खास्त कर दिया गया था. उसके बाद से वह अपराध से जुड़ गया. बरामद गाड़ी से कई फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुए हैं. नंबर प्लेट बंगाल, बिहार व असम के हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जंगलों में अभी भी अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है