पीएम की सभा को लेकर बदहाल सड़क पर करायी गयी पिच कोटिंग
दमदम केंद्रीय संशोधनागार के मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर युद्धस्तर पर बदहाल सड़क पर पिच कोटिंग किये जाने को लेकर भाजपा ने सत्तारूढ़ दल पर सवाल उठाया है.
भाजपा ने उठाये सवाल
संवाददाता, कोलकाता.
दमदम केंद्रीय संशोधनागार के मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर युद्धस्तर पर बदहाल सड़क पर पिच कोटिंग किये जाने को लेकर भाजपा ने सत्तारूढ़ दल पर सवाल उठाया है. भाजपा ने मैदान की खराब स्थिति के लिए दमदम नगरपालिका को कटघरे में खड़ा किया. राज्य के गृह मंत्रालय के अधिकारी पहले ही दमदम में प्रधानमंत्री के सभा स्थल का दौरा कर चुके हैं. लेकिन बुधवार रात बारिश के कारण सड़क की और बदहाली देखते हुए सुबह से युद्धस्तर पर पिच कोटिंग शुरू हुई. इस बीच, इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी. स्थानीय निवासी भी इस बात से नाराज हैं. उनका कहना है कि इतने लंबे समय से सड़क की बदहाली पर किसी का ध्यान नहीं गया. प्रधानमंत्री के आने की वजह से सड़क को जल्दी-जल्दी दुरुस्त की जा रही है. हालांकि, सत्ताधारी दल के एक प्रतिनिधि ने कहा कि उक्त सड़क दमदम नगरपालिका के अधीन है. राज्य सरकार की परियोजना के पैसे से काम चल रहा है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री के आने की वजह से काम इतनी जल्दी हो रहा है? उन्होंने कहा कि काम तो हो ही जाता, लेकिन अब इसमें तेजी आ गयी है. इधर, भाजपा नेता स्वपन राय चौधरी ने कहा है कि दरअसल, नगरपालिका यहां कोई काम नहीं करती है. इसका सबूत देखा जा सकता है. मैदान जंगल में बदल गया था. अब मैदान काफी सुंदर बना दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
