महानगर में बनेंगे ‘पिंक बूथ’

पहल. कोलकाता में महिला सुरक्षा के लिए पुलिस की योजना

By GANESH MAHTO | December 2, 2025 1:16 AM

बूथ में रहेंगी महिला पुलिसकर्मी कोलकाता. रात में महिलाओं की सुरक्षा मजबूत करने के लिए कोलकाता पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. कोलकाता पुलिस मुख्यालय ने महानगर के अलग-अलग जगहों में विशेष ‘पिंक बूथ’ बनाने का फैसला किया है, जहां किसी भी आपात स्थिति में महिला पुलिसकर्मी तत्काल मदद के लिए मौजूद रहेंगी. रात में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करने वाली महिलाएं सीधे इन बूथों पर जाकर सहायता ले सकेंगी. पुलिस के अनुसार यह पहल शहर में महिला सुरक्षा को नयी मजबूती देगी. सूत्रों के मुताबिक कोलकाता के सभी सभी डिविजनों में प्रत्येक में दो-दो पिंक बूथ स्थापित किये जायेंगे. कुल 20 बूथों को किन क्षेत्रों में बनाया जायेगा, इसके लिए पहले ही विस्तृत सर्वे किया जा चुका है. हर डिविजन के सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त चौराहों को चुना गया है. इन बूथों में पूरी रात कम से कम एक पुलिस अधिकारी और तीन से पांच महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी. लालबाजार सूत्रों ने बताया कि कई मामलों में महिलाएं थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने में हिचक महसूस करती हैं. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सभी थानों में महिला पुलिस अधिकारियों को ‘नोडल ऑफिसर’ बनाया जा रहा है. शुरुआती तौर पर दक्षिण-पूर्व डिविजन के थानों में यह व्यवस्था लागू हो चुकी है, जबकि बाकी नौ डिविजनों में इसे धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है. नोडल ऑफिसर शिकायतकर्ता महिला से सीधे बात करेंगी और मामला संबंधित जांच अधिकारी तक पहुंचाने का काम करेंगी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार रात में गश्त तो रहती है, लेकिन कई बार महिलाएं असहज स्थिति में तुरंत सुरक्षित जगह तलाश नहीं कर पातीं. ऐसे में पिंक बूथ उनके लिए तत्काल राहत केंद्र की तरह काम करेंगे. बूथ पर पहुंचने वाली महिला को जरूरत पड़ने पर अस्थायी आश्रय भी दिया जायेगा. किसी घटना की शिकायत होने पर बूथ में मौजूद अधिकारी तुरंत सूचना संबंधित थाने और कोलकाता पुलिस के कंट्रोल रूम तक पहुंचायेंगे, ताकि कार्रवाई में देरी न हो. यदि किसी महिला को देर रात घर लौटने में वाहन न मिले, तो बूथ पर मौजूद पुलिसकर्मी सुरक्षित वाहन उपलब्ध कराने में भी मदद करेंगे. पुलिस का मानना है कि इस पहल से महिलाओं में रात के समय होने वाली असुरक्षा काफी हद तक कम होगी और शहर में विश्वास का माहौल मजबूत होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है