मुर्गे से लदा पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

ग्रामीण हावड़ा के बागनान थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर बारूंडा इलाके में घने कोहरे की वजह से मुर्गे से लदा एक पिकअप वैन सीधे एक ट्रक से जाकर टकरा गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | January 7, 2026 1:43 AM

दो जख्मी, एक की हालत गंभीर

संवाददाता, हावड़ाग्रामीण हावड़ा के बागनान थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर बारूंडा इलाके में घने कोहरे की वजह से मुर्गे से लदा एक पिकअप वैन सीधे एक ट्रक से जाकर टकरा गया. इस घटना में पिकअप वैन के चालक और एक पोल्ट्री फार्म के मालिक की मौत होने की खबर है, जबकि गाड़ी में बैठे दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये.

एक की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है. मृतकों की शिनाख्त श्रीकांत दियाशी (40) और पार्थ डेनरे (41) के रूप में हुई है. इस दुर्घटना के कारण राजमार्ग के डाउन लेन पर एक घंटे से अधिक जाम की स्थिति बनी रही. मौके पर पुलिस पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. क्रेन की मदद से वाहनों को हटाने के बाद यातायात सामान्य हुआ.

क्या है घटना: जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब 6.30 बजे बारूंडा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग- 16 पर कोलकाता जाने वाले लेन पर एक ट्रक खड़ा था.

इसी समय बागनान के नवासन इलाके स्थित एक पोल्ट्री फार्म से मुर्गे को पिकअप वैन में रखा गया. चालक के पास वाली सीट पर पोल्ट्री फॉर्म का मालिक श्रीकांत दियाशी बैठा था. पुलिस ने बताया कि ये लोग पहले देउलटी पहुंचे. वहां एक दुकान में डिलेवरी कर आमता स्थित एक दुकान में डिलेवरी करने के लिए रवाना हुए. इसी समय बारूंडा के पास पिकअप वैन सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से जा टकराया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि पिकअप वैन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि, चालक और पोल्ट्री फॉर्म के मालिक की मौत गाड़ी के अंदर ही हो गयी. गाड़ी पर बैठे दो अन्य लोग सड़क पर जा गिरे. काफी संख्या में मुर्गे पिकअप वैन से निकलकर सड़क पर उड़ने लगे. घटनास्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे. मौके पर पुलिस भी पहुंची. चालक और पोल्ट्री फॉर्म के मालिक को गाड़ी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

सड़क पर गिरे दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि सुबह काफी घना कोहरा था. दृश्यता बहुत कम थी. बावजूद इसके पिकअप वैन का चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था. पुलिस की तरफ से बार-बार चालकों को सावधान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है, लेकिन वे ट्रैफिक नियमों को दरकिनार कर जान जोखिम में डालकर गाड़ी चलाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है