नोनाडांगा बस्ती में लगी भीषण आग, बेघर हो गये सैकड़ों लोग

महानगर में बुधवार को एक और आग लगने की घटना हुई. आग लगने की घटना बुधवार की शाम 6.30 बजे के करीब नोनाडांगा बस्ती में हुई. मिनटों में आग की लपटों ने बस्ती की दर्जनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

By BIJAY KUMAR | January 7, 2026 10:57 PM

कोलकाता.

महानगर में बुधवार को एक और आग लगने की घटना हुई. आग लगने की घटना बुधवार की शाम 6.30 बजे के करीब नोनाडांगा बस्ती में हुई. मिनटों में आग की लपटों ने बस्ती की दर्जनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक दमकलकर्मी वहां पहुंचते तब तक आग ने लगभग पूरी बस्ती को ही अपनी चपेट में ले लिया था. इसके कारण ठंड के मौसम में लगभग 150 लोग बेघर हो गये. आग बस्ती में कैसे लगी, इससे जुड़े सही कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. कब लगी आग : बस्ती के लोगों का कहना है कि बुधवार की शाम लगभग 6.30 बजे के करीब अचानक उन्होंने आग की लपटें बाहर निकलते देखा. तभी उन्हें बस्ती में आग लगने की भनक लगी. जब तक वे कुछ समझ पाते, इसी बीच चंद मिनटों में पूरा इलाका काले धुएं से भर गया. तेज हवा बहने के कारण आग की लपटों ने एक के बाद एक दर्जनों झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी. शुरुआत में दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये, हालांकि आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की नौ और गाड़ियों को वहां मंगवाया गया. खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि आग कैसे लगी.

दमकलकर्मियों का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट या फिर सिलिंडर में विस्फोट होने की वजह से लगी होगी. कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि आग लगने के दौरान कई सिलिंडर फट गये, इस वजह से आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया. लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आंशिक तौर पर आग पर काबू पा लिया.

काफी देर तक आतंकित रहे लोग : बस्ती के लोगों का कहना है कि इस बस्ती में करीब 150 झोपड़ियों में लगभग पांच सौ से ज्यादा लोग रहते थे. आग लगने की घटना के बाद बस्ती के लगभग 150 से ज्यादा लोग बेघर हो हुए हैं. हालांकि सरकारी तौर पर कहा गया है कि अस्थायी तौर पर उनके रहने एवं खाने की व्यवस्था की जायेगी. आग कैसे लगी, इससे जुड़े सही कारणों का पता लगाया जा रहा है. इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारण काफी देर तक लोग आतंकित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है